घर बैठे मंगवाये अपना मनपसन्द खाना-श्री राामकृष्ण भोजनालय
मेजा /प्रयागराज बड़े शहरो में ही भोजन की होम डिलीवरी की सेवाएं उपलब्ध थी। वही लोगो की भागदौड़ भरी जिंदगी को देखते हुए, मेजारोड स्थित श्री कृष्ण भोजनालय के मालिक पंडित अनुज उपाध्याय ने अपने ढाबे से लोगो के घर तक शुध्द खाना पहुचाने का काम भी चालू कर दिया है। बात चीत के दौरान अनुज ने बताया कि कई सालों से चल रहा श्री कृष्ण भोजनालय अपने क्वालिटी व शुध्दता से लोगो के बीच जाना जाता है। और आज हमने डाइरेक्ट होम डिलीवरी का काम भी चालू कर दिया है। अब आप को हमारे दिए गए नंबरो पर फोन कर ऑर्डर करना होगा, और आप का ऑर्डर आधे घण्टे में आप तक पहुंच जाएगा, जिसका अतिरिक्त होम डिलीवरी चार्ज मात्र 30 रुपये।
श्री रामकृष्ण भोजनालय कॉन्टेक्ट नंबर
अनुज उपाध्याय- 8707058380
इन बातों का भी रख्खें ध्यान-
(1) ढाबे से आप के घर या आप जहाँ रहते है उसकी दूरी दस किलोमीटर तक ही रहे।
क्यू की अभी दस किलोमीटर तक ही सर्विस दी जा रही है।
(2) रात्रि ग्यारह बजे के बाद होम डिलीवरी नही हो पायेगा।
(3) सुबह 9:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे के बीच आप ऑर्डर दे सकते है।
(4) अपना ऑर्डर आप नीचे दिए नंबरो पर दे सकते है।
(5)डिलीवरी संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबरो पर संपर्क करे
ऑर्डर मैनेजर प्रदीप कुमार पांडेय
9936712870,
7388922301
7237933370