बिना मास्क बाहर निकले तो होगा चालान मेजा पुलिस
मेजा / प्रयागराज जिले में कॅरोना मरीजो को बढ़ता देख प्रयागराज प्रसाशन किसी भी ढिलाई को बर्दाश्त नही कर रही है। वही मेजा पुलिस ने भी सख़्त दिख रही है, बता दे लगातार मेजा पुलिस द्वारा मेजा थाने के सभी चैराहों,तिराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर मास्क चेकिंग लगा रख्खी है, और लोगो का चालान कर उन्हें नये मास्क दे कर बाजार में निकलने से पहले मास्क पहनने की हिदायत दी। मेजारोड बाज़ार में कुछ दुकानदारों का भी काटा गया चालान, मेजा पुलिस ने बताया कि जिन दुकानदारों का चालान काटा गया। उन सभी ने मास्क नही लगाया था, और न ही दुकान पर हैंड सेनिटाइजर रख्हा था।
कॅरोना से जंग लड़ते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश को साप्ताहिक दो दिन शनिवार रविवार, लाकडाउन का ऐलान किया है, इन दो दिनों में राज्य के किसी भी बाजार व सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों को खोलने की अनुमति नही है।
देश मे लगातार कॅरोना महामारी को बढ़ता देख सरकार का कॅरोना जंग जारी है। सरकार निर्देशो का पालन करें, भीड़ भाड़ वालो इलाकों से बचे, व हमेसा मास्क का उयोग करें।