सिरसा में सूरजवार्ता कार्यालय का उद्धघाटन
मेजा /प्रयागराज: प्रयागराज सहित कई अन्य जिलों से प्रकाशित सूरज वार्ता हिंदी दैनिक अख़बार का मेजा के सिरसा में नए कार्यालय का दिनाक 14-08-2020 को मुख्य अतिथि श्री राजेश द्विवेदी प्रबन्ध संपादक, व ग्रुप संपादक श्री राजेश शुक्ला जी के द्वारा किया गया, ग्रुप संपादक श्री राजेश शुक्ला ने बताया कि सिरसा वासियों के लिए यह कार्यालय खोला गया है, ताकि लोगो की समस्याये जल्द ही हमारे अख़बार व हमारे प्रतिनिधियों को मिल सके,व समाज के लिए हम और भी बेहतर कर सके।
वही कार्यालय प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि सिरसा कार्यालय से सिरसा वासियों को अपने अख़बार सूरज वार्ता से नजदीकियां बढ़ जाएंगी व अपनी समस्या को हम तक बड़े आसानी से बता पाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उप संपादक श्री दीपक शुक्ला, सिरसा व मेजा के सूरज वार्ता टीम के ज़्यादातर पत्रकार मौजूद रहे।