मेजा में लाकडाउन की आंड़ में परदेशियों को लूट रहे हैं वाहन चालक
![]() |
मेजारोड में रुका वही बेलोरो |
मेजा/प्रयागराज
ख़बर मेजा क्षेत्र के मेजारोड की है जहाँ पर एक बेलोरो चालक लॉक डाउन के आड़ में परदेशियों को लूट रहे है ।बात दरसल मंगलवार के सुबह की है जब एक बेलोरो चालक ने मरीज का पम्पलेट चिपका कर लोगो से ठसाठस भरे हुए हाइवे से गुजर रहा था और उसमें बैठे यात्रियों से मनमानी किराये की वसूली की जाती है इस लॉक डाउन के दौरान दूर - दूर से लोग पैदल आने को मजबूर है वही दूसरी ओर ऐसे लोग मानवता को शर्मसार कर रहे है जब सफेद रंग की बेलोरो गाड़ी संख्या UP 70 EC 3973 मेजारोड में आकर रुकी अचानक मीडिया की नज़र पड़ी तो सवाल जबाव शुरू हुआ। तो गाड़ी चालक वहाँ से बिना कोई उत्तर दिए निकल जाता है।
https://livenewsexpresss.blogspot.com/2020/05/vehicle-drivers-are-robbing-foreigners-in-the-guise-of-lockdownvaahan-chaalak-taalaabandee-kee-aad-mein-videshiyon-ko-loot-rahe-hain.html
https://livenewsexpresss.blogspot.com/2020/05/vehicle-drivers-are-robbing-foreigners-in-the-guise-of-lockdownvaahan-chaalak-taalaabandee-kee-aad-mein-videshiyon-ko-loot-rahe-hain.html