मेजा थाना क्षेत्र में एक बाइक दुर्घटना में अधेड़ की मौत चालक को आई गम्भीर चोटें

मेजा थाना क्षेत्र में एक बाइक दुर्घटना में अधेड़ की मौत चालक को आई गम्भीर चोटें 


मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूछताछ करती हुई





मेजा प्रयागराज।

मेजा थाना चौकी कोहड़ार क्षेत्र ग्राम भईया पहाड़ी मोड़ के पास आज करीब एक बजे एक अनियंत्रित बाइक महुवा के पेड़ में टकरा जाने  से बाइक पर बैठे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीँ राहगीरों तथा आस पास के लोग ने घटना के सम्बंध स्थानीय पुलिस को सूचना दी सुचना मिलते ही प्रभारी चौकी कोहड़ार कुमार शंकर मौर्य फोर्स के साथ मौके पर अभियुक्त पहुँचकर वाहन समेत दोनों अभियुक्त को कब्जे में लेकर बाइक सवार 


घायल ओम प्रकाश पुत्र जगनारायण निवासी सेमहा कोरांव को इलाज हेतु तुरन्त मेजा सीएचसी भेजा वही मृतक की पहचान अंगद शत कपिल देव उम्र 45 वर्ष निवासी सिरहरी भगवानपुर पोस्ट सिलौंधि कला खीरी प्रयागराज के रूप मे हुई। पुलिस ने तुरन्त मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना पाते ही बेटा अमित कुमार रोते हुए घटना स्थल पर पहुंचा बताया कि पिता जी कल ही मुम्बई से आये थे आज चेकअप के लिए मेजा अस्पताल  को घर से निकले थे और घटना घट गयी।जानकारीके अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा।



 /2020/05/middle-aged-man-dies-in-a-bike-accident-in-meja-police-station-area-meja-thaana-kshetr-mein-ek-baik-durghatana-mein-adhed-kee-maut-chaalak-ko-aaee-gambheer-choten.htm

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने