मेजा के एक बुजुर्ग की अपने ही छप्पर में दबकर मौत

 मेजा के एक बुजुर्ग की अपने ही छप्पर में दबकर मौत 

https://livenewsexpresss.blogspot.com/2020/05/an-elderly-meja-dies-under-his-own-shed--meja-ke-ek-bujurg-kee-apane-hee-chhappar-mein-dabakar-maut.html
मामले की जानकारी लेती हुए पुलिस कर्मी 

लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
मेजा/प्रयागराज: ख़बर मेजा क्षेत्र के भसुन्दर खुर्द गाँव की है जहाँ एक बुजुर्ग की अपने ही छप्पर में दबकर उसकी मौत हो जाती है । कल रात को आये आंधी तूफान के कारण अधेड़ बुजुर्ग का छप्पर उसके ही ऊपर आ गिरा। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मेवालाल पुत्र स्वर्गीय माता जतन ग्राम भसुन्दर खुर्द का निवासी था ।
 सुबह जब लोगो ने देखा तो उसका छप्पर ढहा हुआ था पास जाने पर लोगो ने देखा कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई जो मौके पर पहुँचकर उस शव का पोस्टमार्टम करके और चीरघर भेज दिया । वहाँ पर चौकी प्रभारी मेजारोड चंद्रभानु सिंह, उपनिरीक्षक नवीन सिंह,कांस्टेबल जयसिंह, कांस्टेबल यासीन खां  आदि लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने