नशे के धुत में बाइक सवार ट्रैक्टर से जा भिड़ा, आई मामूली चोटें
मेजा/प्रयागराज मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गाँव दर्जियांन बस्ती से होते हुए एक युवक बाइक से सिरसा की तरफ जा रहा था, अचानक युवक की बाइक अनियंत्रित हो कर सामने खड़े ट्रैक्टर पर जा भिड़ी, आस-पास के लोगो ने जा कर युवक को उठाया, और जब उससे घर पता पूछने लगे तो, इसकी जुबान लड़खड़ाती जुबान से अपना नाम संजय निवासी छतवा बताया, भीड़ की माने तो युवक शराब के नशे में धुत था, जो नशे की हालत में खड़े ट्रैक्टर से जा भिड़ा, मौका देख ट्रैक्टर चालक भी ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया, फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक के परिजनों को फोन कर के सूचना दे दी गई है।