समाजसेवी सूरज शुक्ला ने बढ़ाया हाँथ, इस महामारी में गरीबों के मदद के लिए आये आगे

समाज सेवी सूरज शुक्ला ने बढ़ाया हाँथ, इस महामारी में लोगो के मदद के लिए आये आगे



मेजा/प्रयागराज
देश भर में करोना वायरस महामारी के सुरक्षा  के लिए पूरे भारत को 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू लागू कर लाकडाउन किया गया था, जिसे  बढ़ा कर लाकडाउन 27  मार्च तक कर दिया गया है। जहां मेजारोड में सरकार के निर्देषों का पालन किया गया, कुछ घुमक्कड़ किस्म के लोग जो लाकडाउन   हल्के में लेकर सड़को पर तफ़री करते नज़र उन्हें मेजा पुलिस ने दण्डित किया और कई गाड़ियों का चालान भी काटा, वही समाज सेवी  सूरज  शुक्ला सत्या ने कहा कि दुनिया के सामने आने वाली इस अभूतपूर्व स्थिति से अपने प्रियजनों को बचाए रखने के लिए पूरी सावधानी बरतें। घर मे ही रहे और दूसरों को भी घर मे रहने के लिए प्रेरित करें। चूंकि लाकडाउन होने से सब बंद है, इसमें सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को दिक्कत है जो रोज कमाते और खाते थे ऐसे में आपके आस पास  किसी गरीब मजदूर अथवा जरूरत मंद जिनको खाने - पीने की दिक्कत हो उनकी भी मदद करने का प्रयास करें, इतना ही नही उन्होंने सोशलमीडिया के माध्यम से लोगो के मदद के लिए  अपना नंबर भी मेंशन किया, और कहा कि मैं अपने साथियों के साथ उनको रोजमर्रा जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने में सहयोग करूँगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने