सोरांव गाँव में गरीबों को बांटा गया राहत सामग्री
मेजा/प्रयागराज
करोना जैसी महामारी से बचने के लिए लगभग 25 दिनों का लाकडाउन किया है, और सभी को अपने घरों में रहने की गुजारिश की है, इस लाकडाउन मे लोगो की परेशानिया बढ़ गई है, तो वही तिहाड़ी पर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले परिवार के घरों में चूल्हा जलना दुस्वार हो गया है, वही मेजा के कुछ नेता व संस्था जैसे बाबा तिवारी भाजपा नेता पिछले कई दिनों से गरीबो के घर जा जा कर उनको जरुरति सामान पहुंचाने का कार्य कर रहे है, व अपने घरों में भी बुला कर लोगो की मदद कर रहे है। वही शिला फाउंडेशन में कार्य कर रहे ओपी मिश्रा, अंकित उपाध्याय ने भी संस्था के माध्यम से गरीबो की मदद कर रहे है। मेजा के राजा हिंदुस्तानी आइसक्रीम के मालिक अरमान बाबू ने आज अपने गाँव सोरांव मे गरीबो को राहत सामग्री भेंट की, साथ मे आग्रह भी किया कि, आप यह सामग्री लेकर सीधे अपने घर जाए व अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे, अरमान ने कहा कि इस स्थिति में हमे लोगो की मदद करनी चाहिए, और उन्हें जागरूक करना चाहिए,