उफनाए नाले में डूबे किशोर का शव ग्रामीणों की मदद से बरामद, NDRF भी रही नाकाम
लेखक: लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस टीम प्रयागराज
मेजा/प्रयागराज: मेजा थाना क्षेत्र के बरसैता गांव में रविवार को उस समय मातम पसर गया जब गांव के ही पास बहने वाले उफनाए नौसई नाले में नहा रहे 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लूतर गांव निवासी इशरत के बेटे इब्राहिम के रूप में हुई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है।
दोस्तों के साथ नहाने गया था इब्राहिम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार सुबह इब्राहिम अपने दो हमउम्र दोस्तों के साथ बरसैता गांव के बाहर खैरागढ़ किला के पास बहने वाले नौसई नाले में नहाने गया था। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के कारण यह नाला उफान पर था और पानी का बहाव तेज था। नहाते समय इब्राहिम गहरे पानी में चला गया और तेज धारा में बह गया। उसके साथ मौजूद दोस्तों ने शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों ने शुरू की खोजबीन, NDRF टीम मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दर्जनों लोग बिना समय गंवाए नाले में कूदकर खोजबीन करने लगे। इधर, घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद मेजा थाने की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन ने NDRF की टीम को भी बुलाया, जिसने घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन शव का कोई पता नहीं चला।
ग्रामीणों के प्रयास से मिला शव
काफी समय तक खोजबीन चलने के बाद भी जब NDRF और पुलिस को सफलता नहीं मिली, तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर तलाश जारी रखी। लगभग कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने इब्राहिम का शव नाले के एक किनारे झाड़ियों के बीच फंसा हुआ बरामद कर लिया। शव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में मातम छा गया।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इब्राहिम की मौत की खबर फैलते ही लूतर गांव और आस-पास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। घर पहुंचते ही परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों के अनुसार, इब्राहिम एक होनहार और मिलनसार बच्चा था, जिसे गांव में सभी पसंद करते थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मेजा ने बताया कि घटना दुखद है और परिजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, प्रशासन ने बरसात के मौसम में नाले, नदी और तालाबों के पास न जाने की अपील की है।
बरसात में सावधानी बरतने की जरूरत
इस घटना ने एक बार फिर बरसात के मौसम में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। बरसात में उफनाए हुए नाले और नदियां बेहद खतरनाक होती हैं, जहां नहाना या तैरना जानलेवा साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने भी बच्चों के परिजनों से अपील की है कि वे उन्हें ऐसे स्थानों पर जाने से रोकें।
इब्राहिम की असमय मौत ने पूरे इलाके को गहरे दुख में डाल दिया है। ग्रामीणों की बहादुरी से उसका शव मिल गया, लेकिन इस घटना की पीड़ा लंबे समय तक लोगों के दिल में बनी रहेगी।