विद्यालय के पास शराब की दुकान खोलने का विरोध, बच्चों और महिलाओं ने जताई नाराजगी

 विद्यालय के पास शराब की दुकान खोलने का विरोध, बच्चों और महिलाओं ने जताई नाराजगी

बच्चों व महिलाओं का विरोध प्रदर्शन

लेखक: संपादकीय टीम लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

प्रयागराज (मांडा)। नगर पंचायत भरतगंज में देशी शराब की दुकान को प्राथमिक विद्यालय के पास स्थानांतरित किए जाने के विरोध में शनिवार को स्कूली बच्चों, महिलाओं और ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विद्यालय के पास शराब की दुकान खुलने से बच्चों की शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा पर बुरा असर पड़ेगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले शराब की दुकान किसी अन्य स्थान पर सुचारु रूप से चल रही थी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के दबाव में अब इसे वार्ड नंबर 6 स्थित प्राथमिक विद्यालय के बिल्कुल पास लाया जा रहा है। इससे न केवल छात्रों का माहौल खराब होगा, बल्कि महिलाओं को भी शराबियों की गतिविधियों से परेशानी होगी। प्रदर्शन के दौरान नाराज ग्रामीणों और महिलाओं ने मांडा थाना पुलिस को एक लिखित शिकायत भी सौंपी है। उन्होंने मांग की कि शराब की दुकान को पुराने स्थान पर ही संचालित किया जाए और विद्यालय के आस-पास ऐसा कोई भी अव्यवस्थित कार्य न हो जिससे बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़े।

महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने