बाढ़ पीड़ितों की सहायता और सेवा ही पहला लक्ष्य: विधायक दीपक पटेल

बाढ़ पीड़ितों की सहायता और सेवा ही पहला लक्ष्य: विधायक दीपक पटेल

विधायक दीपक पटेल लोगो को खाद्य सामग्री देते हुए

लेखक: संपादकीय टीम प्रयागराज

हंडिया, प्रयागराज। फूलपुर क्षेत्र के धोकरी गांव में मंगलवार को बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक दीपक पटेल ने राहत सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर फुलपुर उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे।

राहत सामग्री वितरण के दौरान विधायक दीपक पटेल ने कहा कि, "बाढ़ पीड़ितों की सेवा हमारा पहला लक्ष्य है। सरकार हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशासनिक टीम और भाजपा कार्यकर्ता लगातार राहत कार्य में लगे हैं। सरकार का उद्देश्य 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' की भावना के साथ काम करना है।

स्थानीय ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कई वर्षों बाद किसी विधायक ने गांव में आकर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत सामग्री बांटी। इससे लोगों को काफी राहत मिली है।

इस दौरान उपस्थित बाढ़ पीड़ितों ने विधायक, उपजिलाधिकारी और प्रशासनिक कर्मियों का आभार जताया।कार्यक्रम में भाजपा नेता अरुण मिश्रा पिंटू, विधायक मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष अतुल पांडेय, ग्राम प्रधान विकास यादव, राजेश कुमार सिंह, भूपेंद्र पांडेय, अंकित मिश्रा, नायब तहसीलदार रवींद्र रावत, हल्का लेखपाल सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने