*प्रयागराज जनपद में सिर कटी व जली अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा- पुलिस जांच में जुटी*

 



प्रयागराज जनपद के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी के अन्तर्गत मर्दापुर के समीप अनमोल ढाबे पर एक अज्ञात युवक का सिर कटी व जली शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना पुलिस विभाग को हुई तो घटना स्थल पर करछना थाना प्रभारी विश्व जीत व करछना सीओ अजीत सिंह तथा एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित तथा डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम पहुँच कर घटना के सम्बन्ध में जांच पड़ताल शुरू किया गया जिसमें अज्ञात युवक की पहचान छुपाने के लिए सिर धड़ से अलग कर गायब कर दिया गया है और जलाने का भी प्रयास किया गया है लेकिन वही बगल में हैण्डपम्प के पास अज्ञात युवक का शव व खून के निशान भी पड़े मिले हैं! लेकिन युवक का सिर नहीं था बाकी बाड़ी पड़ी थी! और घटना स्थल के अगल बगल व धानों के खेतों में भी पुलिस विभाग के द्वारा खोजबीन किया जा रहा है लेकिन सिर नहीं मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है! लेकिन युवक की शिनाख्त व पहचान नहीं हो पाने से घटना का राज बना हुआ है! और युवक कहाँ का है और घटना किन कारणों से हुई है अभी राज बना हुआ है और सिर की खोजबीन किया जा रहा है! शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है पोस्ट मार्टम के बाद ही कुछ पता चलेगा! लेकिन प्रयागराज पुलिस विभाग के तेजतर्राक एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित जल्द ही घटना का खुलासा व हत्यारों की गिरफ्तारी किया जाएगा!

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने