प्रयागराज यमुनापार को प्राकृतिक आपदा क्षेत्र घोषित किया जाए- सुशील तिवारी

प्रयागराज यमुनापार को प्राकृतिक आपदा क्षेत्र घोषित किया जाए-  सुशील तिवारी

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की रिपोर्ट

प्रयागराज जिले के यमुनापार क्षेत्र में बुधवार,शुक्रवार को हुई,असमय बारिश,ओला वृष्टि, तूफान से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है,,
न सिर्फ फसले खराब हुई बल्कि कुछ लोगो की इस प्राकृतिक आपदा में मृत्यु भी हुई है,,
उपरोक्त  पर जारी बयान में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के संयोजक सशील तिवारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन में सरकारी मशीनरी पूरी तरह फेल रही है,,सरकार के आदेश पर एक मंत्री जी जिलाधिकारी महोदय व कुछ अन्य नेताओ के साथ कुछ जगहों का दौरा अवश्य किये है,लेकिन यह नाकाफी है,,
क्षति बहुत अधिक हुई है,कोरांव,मेजा,माण्डा,करछना,बारा, चाका,ऊरूवा आदि ब्लॉक में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है,
मुआवजे के नाम पर जो घोषणा की जा रही है वह बहुत कम है,,
  जिनके परिजनों की मृत्यु हुई है उनको 25 लाख रुपये,घायलों को 2 लाख रुपये,साथ ही फसलों का मुआवजा चार गुना दिया जाना चाहिए,,
इस विषय पर सोमवार को कांग्रेस जन 12 बजे दिन में  जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर राज्यपाल को सम्बोधित  पत्रक ज्ञापन के रूप में देंगे,तथा सम्पूर्ण प्रयागराज को प्राकृतिक आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग करेंगे।।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने