बहु ने खाने में दिया सास को ज़हर, सास की मौत

बहु ने  खाने में दिया सास को ज़हर, सास की मौत

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस



मेजा, प्रयागराज मेजा थाना क्षेत्र के डेलौहा गांव में  बहू के ऊपर अपने ही सास को ज़हर देने का आरोप लगा है। ससुर ने अपनी बहू के ऊपर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। की बहू ने खाने में जहरीला प्रदार्थ मिलाने से पत्नी की मौत हुई है।
 मेजा के डेलौहा निवासी मोतीलाल पटेल ने अपनी बहू पर आरोप लगाया है कि उसकी बहू नीलम पत्नी अशोक पटेल जिसकी शादी फरवरी 2019 में हुई थी। शादी के कुछ माह बाद ही घरेलू कलह के वजह से अलग रहने लगी थी। मृतका का बेटा  के परदेश (गुजरात) रहता है। बहू नीलम ने मेरी पत्नी दसवंती देवी (65) को 19 फरवरी 2020 को खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे खाना खाने के बाद तबियत खराब हो गई। और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मोतीलाल ने बहू के खिलाफ 19 फरवरी को बहू के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। इलाकाई पुलिस ने दसवंती को इलाज के लिए काल्विन हास्पिटल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान रविवार को दसवंती की मौत हो गई।  एक मार्च को पुनः मोतीलाल ने बहू के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया। दसवंती की मौत के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा  है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने