हैकरों से सावधान फेसबुक आईडी हैक कर लोगो को बना रहे ठगी का शिकार
मेजा प्रयागराज इनदिनों लोगो की फेसबुक आईडी को हैक कर के मित्रता सूची में रह रहे लोगो के मैसेंजर पर किसी रिश्तेदार के एक्सीडेंट या बीमारी का बहाना बता कर लोगो से पैसा ऐंठने वाले ठगों का गिरोह सक्रिय होता जा रहा है, हाल ही में मेजा के
एल आईसी एजेंट बजरंगी गुप्ता उर्फ बी एल गुप्ता निवासी विसहिजन की फेसबुक आईडी को हैक कर के लोगो से अपने साले की एक्सीडेंट बता कर इलाज के लिए लोगो से मैसेंजर पर बात कर के पैसा मांग कर रहे थे, आज मेजा के ही एक बॉलीबाल प्लेयर रवि सिंह की फेसबुक आईडी हैक कर लिया गया, और आईडी से जुड़े लोगों से अपने मामा के लड़के का एक्सीडेंट बता कर इलाज के लिए मैसेंजर पर पैसो की मांग कर रहा है। रवि सिंह ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है, जिस से मेरी आईडी से लोगो से पैसो की मांग की जा रही है, रवि ने बताया कि अपनी आईडी हैक की सूचना प्रयागराज पुलिस को देंगे, ऐसी मैसजो पर ध्यान न दे।