दो दिन बीतने के बाद भी सिरसा बिजली घर से नहीं शुरू हुई आपूर्ति कई गांव अंधेरे में

दो दिन बीतने के बाद भी सिरसा बिजली घर से नहीं शुरू हुई आपूर्ति कई गांव अंधेरे में





मेजा प्रयागराज:   प्रयागराज जिला के कई इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में गुरुवार की देर रात मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी -पानी के साथ ही ओले पड़ने शुरू हो गए।इस तेज तूफान गांवों में एक ओर जहां कई पेड़ उखड़ गए तो वहीं दूसरी ओर बाजार में भी कई लोगों के टीनशेड उड़कर दूर जा गिरे।अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।देर रात आये इस तेज तूफान एवं ओलावृष्टि ने गेंहू की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया।मेजा में आए इस चक्रवात ने मात्र कुछ मिनटों में ऐसी तबाही मचाई कि कई किसान बर्बाद हो गए।उनकी वर्ष भर की खून-पसीने की कमाई आंखों के सामने तूफान में उड़ गई।गेंहूँ की पूरी फसल अभी खेतों में ही खड़ी है। हवा के झोंकों के कारण फसल गिरकर खराब हो गई। कई लोगों की झोपड़ियां तेज हवा में उड़ गई। आम के टिकोरे टूटकर जमीन पर गिर गए।शुक्रवार की देर रात ओलावृष्टि के साथ आए तूफान से जहां फसलें लेट गई तो वहीं विद्युत तार और खम्भों के धराशायी होने के कारण  मेजा क्षेत्र के उरुवा, मान्डा ,उचडीह बाजार, सोनार का तारा ,औता ,सिरसा ,सीटकी ,शुकुलपुर ,जेवनिया ,परानीपुर,  समेत कई गांवों  की बत्ती गुल हो गई।परेशान होते हुए लोग अब-तब बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं।खबर लिखे जाने तक मौसम के मिजाज में फ़िलहाल कोई खास तब्दीली होती नही दिख रही। जिससे ग्रामीण काफी मायूस दिख रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने