भारत की जीत पर मनाई खुशी
मेजा/ प्रयागराज
सिरसा हनुमानपर निवासियों ने न्युजीलैंड की धरती पर अजेय बढत के साथ पांच मैचों के सीरीज में लगातार चौथा ,20-20 क्रिकेट मैच मे दुसरी बार सुपर ओवर में भारत की ऐतिहासिक जीत पर लोगों में ख़ुशी वही समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश यादव (शनि) के नेतृत्व में सपाइयों ने पटाखे फोड़ खुशियां मनाई इस मौके पर श्याम बिहारी अनिल गुप्ता, अमरजीत यादव, इंद्रजीत, राहुल भारतीया, संदीप भारतीया, संदीप यादव, अभय राज, विशाल, पंकज, मंटू, अरुण, शिवम, राजा, दुर्गाशंकर विंद सहित कई लोग मौजूद रहे