अज्ञात कारणों से महिला झूली फांसी पर, मौत
मृतक उर्मिला के दोनों बच्चें |
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना अंतर्गत हुल्का हरिजन बस्ती में विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी पर झूली,
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रसाद भारतीया की पत्नी
उर्मिला उम्र 32 अपने दो बच्चों शिवम 11, सत्यम 9 के साथ घर पर रहती थी। दुर्गा प्रसाद परिवार के भरण-पोषण के लिए गुजरात में रह कर एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है।
गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे उर्मिला 32 ने अज्ञात कारणों से अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने घटना की सूचना उर्मिला के पिता विमल भारतीया निवासी गुनई-गहरपुर, मेजा को दी। मौके पर पहुंच उर्मिला के परिजन आपसी रजामंदी पर मृतका का अंतिम संस्कार किया गया, उर्मिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह जांच का विषय बना है।