साईकल सवार को टक्कर मारी विक्रम, साईकल सवार सहित विक्रम ड्राइवर घायल
byलाइव न्यूज़ एक्सप्रेस-
0
साईकल सवार को टक्कर मारी विक्रम, साईकल सवार सहित विक्रम ड्राइवर घायल
मेजा, प्रयागराज।
मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग NH76 के बिसहिजन गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित विक्रम साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद बीच सड़क पलट गयी टक्क
र की वजह से साइकिल सवार कुल्लू चुटहिल हो गया और वही विक्रम पलटने जाने के कारण विक्रम चालक भी घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनो घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया गनीमत रही की विक्रम में सवारियां नही बैठी थी।नही तो हो सकती थी बड़ी घटना