यहां होता है बेइलाजों का इलाज, कैंसर जैसी बीमारी का भी होता है इलाज

यहां होता है बेइलाजों का इलाज
सन्त माता रामादेवी


प्रयागराज/ यहां बेइलाज बीमारियों का इलाज करने के बाद रोगियों के चेहरे खिल जा रहे हैं l वही माता जी के  गुणों की बखान क्षेत्र में कर रहे हैं lबताया जाता है कि पिछले दिनों दोह थाना कुंडीला जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) निवासिनी  माता संत रामादेवी के पास अलग-अलग प्रांतों व प्रदेशों के लोग इलाज कराने के लिए आ रहे हैं।  जिनको डॉक्टरों ने उपचार करने से मना कर दिया है तो माताजी की दवा व आशीर्वाद से तमाम प्रांतों के लोग बेइलाज बीमारियों से ठीक हो रहे हैं l वही माताजी ने बताया कि पिछले तीन साल पहले माता जी को कैंसर हो गया था। 




काफी इलाज के बाद एम्स जैसे बड़ी अस्पताल ने जबाब दे दिया तो परिजनों ने साथ छोड़ दिया और फिर जंगल में रह कर जड़ी बूटियों का प्रयोग करके ठीक हो गया lउसके बाद से कैंसर का इलाज हो गया है lजिसके बाद प्रशासन द्वारा आश्रम बंद करवाया गया था l मध्य प्रदेश के कलेक्टर की पत्नी का कैंसर ठीक होने के बाद स्वीकृति प्रदान की lआज लगभग अठारह हजार से अधिक कैसर की बीमारी से लोग मुक्त हो गये है।

राम कैलाश विश्कर्मा की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने