किसानों ने एस डी एम बारा को घेरा, माफ़ी मांगने पर छोड़ा

धान क्रय केंद्र जसरा में किसानों ने एसडीएम बारा को घेरा, मांफी मांगने पर छोड़ा



पंचायत में एक घंटे तक किसानों को मनाते रहे एसडीएम
कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद माने किसान

जसरा, प्रयागराज
गुरुवार को धान क्रय केंद्र जसरा मंडी में किसान व एसडीएम बारा के बीच तीखी नोक- झोक हुई।
किसानों ने एसडीएम को घेर लिया और एक घंटे बाद तभी जाने दिया जब उन्होंने क्रय केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। मार्केटिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच करने का आदेश करके एसडीएम बारा ने किसानों से माफी भी मांगा।




क्रय केंद्रों पर कई दिनों से अनियमितता व भ्रष्टाचार की खबर भारतीय किसान यूनियन (भानु) को मिल रही थी। इसके बाद भाकियू (भानु) ने जसरा क्रय केंद्र पर किसान पंचायत करने का निर्णय लिया।
किसान नेता रमेश पटेल की अगुवाई में आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान जसरा मंडी में डट गये। किसान पंचायत में उपस्थित भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मंडल अध्यक्ष राजीव चन्देल व मंडल महासचिव केके मिश्रा ने किसानों से कहा कि जब तक कोई सक्षम अधिकारी यहां पर आकर केंद्र प्रभारी व कर्मचारी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करता तब तक कोई किसान पंचायत से नहीं उठेगा।
किसानों में आक्रोश की सूचना मिलते ही एसडीएम बारा जसरा मंडी क्रय केंद्र पर पहुंचे। एसडीएम को देखते ही पंचायत में उपस्थित किसान आग बबूला हो गये और केंद्र प्रभारी को यहां से तत्काल हटाने की मांग पर अड़ गये। जब एसडीएम ने किसानों की मांग पर हीलाहवाली करनी चाही तो किसान उठ खड़े हुये और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।
धान क्रय केंद्रों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच के मुद्दे पर एसडीएम व किसानों के बीच तीखी झड़प होने लगी। किसानों ने कहा कि वह एसडीएम को कोई मांग पत्र नहीं देंगे। इसके बाद एसडीएम करीब एक घंटे वहीं खड़े रहे। किसानों की जिद पर एसडीएम ने केंद्र पर तैनात कर्मचारी नवल सिंह को वहां से हटा दिया और एमआई के खिलाफ एक हप्ते के भीतर जांच कराकर कार्रवाई करने का वायदा किया और किसानों से किसी प्रकार की गलती के लिये क्षमा मांगा तब उन्हें वहां से जाने दिया गया।।
बाद में किसानों ने शाम तक किसान पंचायत करके आन्दोलन की अगली रणनीति तय की। मंडल अध्यक्ष राजीव चन्देल ने बताया कि चार दिन में यदि धान क्रय केंद्रों की दशा न सुधरी तो जिला मुख्यालय पर बड़ा आन्दोलन होगा।।
वरिष्ठ समाज सेवी, लेखक व गांव की नई आवाज पत्रिका के सम्पादक विजय चितौरी, इसी पत्रिका के प्रबंध सम्पादक शंकर लाल मजूर, विख्यात कवि लखन प्रतापगढ़ी, भारतीय किसान यूनियन भानु कौंधियारा ब्लाक के अध्यक्ष दयाशंकर पांडेय, जसरा ब्लाक अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, शंकरगण ब्लाक अध्यक्ष अरुन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, तहसील बारा प्रभारी आशीष त्रिपाठी, न्याय पंचायत निरौंधा के अध्यक्ष राहुल सिंह, नीरज शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सिंह बघेल, ध्रमेंद्र सिंह, रामबहादुर कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया। किसान पंचायत की अध्यक्षता कौशल कपूरिहा और संचालन रमेश पटेल ने किया।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने