एसडीयम के बस का नही, डीआर एम से बात करूंगी- रीता जोशी
सभा करने जा रही सांसद को ग्रामीणों ने बीच रास्ते रोका
मेजा/प्रयागराज दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग विसहिजन खुर्द में बन रहे अंडर पास पुलिया के जगह फ़्लाईओवर की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने, सभा करने जा रही संसद रीता जोशी को मेजारोड पर रोक कर अंडर पास पुलिया के काम को रोक, फ़्लाईओवर के निर्माण के लिये दिया ज्ञापन, बुद्द्वार को संसद रीता जोशी का मेजा तहसील में कंबल वितरण व कोरांव में कोरांव महोत्सव के प्रोग्राम में जाना था,
जैसे ही विसहिजन खुर्द के ग्रामीणों को पता चला कि संसद रीता जोशी मेजारोड़ से हो कर मेजा तहसील व कोरांव के लिए जायेंगी। तो सैकड़ो ग्रामीणों ने मेजारोड पटेल चौराहा ब्यापार मण्डल कार्यालय के सामने उनके इंतज़ार में घण्टो खड़े रहे। जैसे ही संसद मेजारोड पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ देख सांसद रुक गई। उनके रुकते ही, ग्रामीणों ने पहले उनको माल्यार्पण कर ज़ोरदार स्वागत किया, और उसके बाद सांसद रीता जोशी को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों के साथ मे, विसहिजन खुर्द के प्रधानप्रतिनिधि, विजय प्रताप सिंह ने अपनी बात रख्खी, सांसद रीता जोशी ने ग्रामीणों को आस्वाशन दिया कि आप बिल्कुल परेसान न हो,
मैं तत्काल रेलवे डी आर एम से बात करूंगी, अगर अंडर पासिंग पुलिया बनने योग्य नही है। तो उस जगह अंडर पास के जगह, फ़्लाईओवर का निर्माण हो। साथ मे भाजपा नेता, बाबा तिवारी, सूरज शुक्ला सत्या, शिवसेना प्रमुख मेजा नीरज पाण्डेय, समाजिक कार्यकर्ता आनंद द्विवेदी व ग्रामीण अंशू बिंद, नरेंद्र मिश्रा, बंसीलाल बिंद, रामसिलोचन बिंद, बलराम सहित सैकड़ो ग्रामीण एकत्रित रहे।