ख़बरे लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की।।

*संत श्री आसाराम बापू जी के कृपापात्र शिष्य के द्वारा सत्संग व कंबल वितरण समारोह*


मेजा , प्रयागराज : मेजा थानान्तर्गत ग्राम मदरहा के ए के एकेडमी में पूज्य संत श्री आसाराम बापू के कृपापात्र शिष्य संत श्री सतीश भाई जी के द्वारा संत आसाराम बापू जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए आरती कर अपने मुखार बिन्दुओं से श्रोताओं को सत्संग का ज्ञान दिया । यह आयोजन कामता प्रसाद पाल के द्वारा आयोजित हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार प्रजापति ने किया । गुजरात के राजकोट से आए संत श्री संतोष भाई जी के साथ दस सहयोगी थे जिसमें प्रयागराज समिति के शिव कुमार वैश्य व मदन जी के द्वारा आये हुए संत जी के सहयोग में लगे रहे । सत्संग के बाद करीब ढाई सौ महिला व पुरुष गरीब असहायों को भोजन प्रसाद के बाद कंबल वितरण किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित बृज नन्दन पाल , परमेश्वर पटेल , कृष्णा कांत प्रजापति , राज नन्दन पाल , आर टी पटेल , संत लाल थारू , अमर नाथ पाल व संतोष कुमार यादव अन्य लोग मौजूद रहे ।











*सिरसा चौकी बगहा में अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप*



 मेजा प्रयागराज :    सिरसा चौकी के अंतर्गत एम. एल. पब्लिक स्कूल के समीप चौकी बगहा में नार में  लगभग आठ फिट लांबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप । ग्रामीणों ने देखा तो किसी तरह पकड़ कर सड़क पर ले आए और इसकी सूचना 112  पुलिस और वन विभाग को भी सूचित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने