कोई टाइटल नहीं

मेजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अमरेश तिवारी का जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया गया


मेजा/प्रयागराज
मेजा पब्लिक स्कूल के  डायरेक्टर  अमरेश तिवारी ने अपना 41वाँ जन्मदिन बड़े अनोखे अंदाज में मनाया, श्री तिवारी ने मेजा के पहाड़ी महादेव  मन्दिर में अपना जन्मदिन मनाते हुए उन्होंने समाजसेवियों को सम्मानित किया और गरीबो को कंबल बाँट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की,

उनके सहयोगी श्री अनिल शुक्ला ने उनका इस क्रायक्रम में भरपूर्ण सहयोग किया, व कार्यक्रम को सफलतापूर्वक  संचालित किया कार्यक्रम के संचालक व ब्यवस्थापक अनिल शुक्ला ने बताया कि श्री तिवारी ने जिस अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया  उससे हम जैसे शिक्षकों के लिए बड़े गर्व की बात है।



ट्रैक्टर व अप्पे में भिड़ंत, युवक का टूटा पैर



मेजा/ प्रयागराज
 मेजा थाना अंतर्गत बंधवा निवासी प्रभाकर विश्वकर्मा (बबलू) पुत्र गुलाब शंकर विश्वकर्मा शाम लगभग 7:30 बजे मेजा रोड से अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके अपने निवास स्थान बंधवा ऑटो से आ रहे थे।उसी दौरान कोहड़ार की तरफ से आ रही तेज गति से ट्रैक्टर ने ऑटो को धक्का मारी जिससे उसमें सवार चार व्यक्ति घायल हो गए ट्रैक्टर को प्रेम कुमार पटेल पुत्र स्वर्गीय रामदुलार पटेल चला रहे थे। बताया जा रहा है की।  टैक्टर चालक  के पास न ही गाड़ी के कागज और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस था।  नशे में होने के कारण उसने ऑटो को धक्का मारी जिससे उसमें सवार प्रभाकर विश्वकर्मा का पैर टूट बुरी तरह से टूट गया, जिन्हें अक्षय वट हॉस्पिटल नैनी में एडमिट कराया गया है।प्रभाकर विश्वकर्मा के पिता गुलाब शंकर विश्वकर्मा  ने मेजा थाने में आरोपी के ख़िलाफ़  तहरीर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने