मेजा/ प्रयागराज: व्यापार मण्डल कार्यालय मेजारोड पर आज सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई , कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह रही।
शपथ ग्रहण बाद, पदाधिकारियों ने मेजा के ब्यापारियों व क्षेत्र की जनता की सब से बड़ी समस्या के बारे में बात की, मेजारोड में कई वर्षों से चली आरही मुख्य समश्या शौंचालय की है, आप को बता दे कि क्षेत्र में महिला सांसद, महिला विधायक, व महिला ही उप जिलाधिकारी मग़र मेजारोड में हर दिन महिलायें हो रही शर्मसार,चुनावी मुद्दा बनता चला आरहा मेजारोड बाज़ार का सुलभ शौंचालय, मेजा व्यापार मण्डल के शपथ समारोह में शौंचालय बनवाने के बात को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने गंभीरता से उठाया, जिसकी मेजारोड ब्यापारियों ने नये गठित ब्यापार मण्ड़ल की सराहना की, मेजारोड बाज़ार की यह मुख्य सब से बड़ी समस्या है।
जिसपर क्षेत्र के नेता, व प्रशाशन को विचार करना ही होगा,
एसडीएम मेजा ने कहा कि मेजारोड बाज़ार को जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग लें। मेजारोड को पूर्ण विकसित करने का प्रयास किया जाय ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय अधिवक्ता अभिषेक तिवारी ने मेजारोड में शुलभ काम्प्लेक्स का अभाव है।
इसका होना अति आवश्यक है।
मैं एसडीएम मेजा से आग्रह करूंगा कि वे पत्र लिखकर नगर निगम को भेजें जिससे शुलभ काम्प्लेक्स के निर्माण में तेजी आ सके।
भाजपा नेता बाबा तिवारी ने कहा कि मेजारोड बाज़ार के आस-पास जमीन मिल जाने पर सांसद निधि से पांच लाख रुपए दिलवाने और शुलभ काम्प्लेक्स बनवाने का कार्य करुंगा।
पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्नन शुक्ला ने कहा कि मैं सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शुलभ काम्प्लेक्स के लिए ऐलान करता हूं कि जमीन मिल जाये तो मैं अपने दम पर शुलभ काम्प्लेक्स बनवाने का कार्य करुंगा किसी जनप्रतिनिधि के दम पर नहीं।
कार्यक्रम को व्यापार मंडल मेजारोड के संरक्षक इंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रकाश उर्फ पप्पू उपाध्याय ने कहा कि अब तक जो भी व्यापार मंडल चल रहा था वह फर्जी था।
कार्यक्रम का संचालन अनिल शुक्ला ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात स्थानीय पत्रकारों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंत्री ओपी पांडे, कोषाध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद गुप्ता, मुख्य सलाहकार राजेंद्र तिवारी, सिद्धांत तिवारी, कृष्ण दास गुप्ता, उपाध्यक्ष आकाश पांडे, दिलावर सिंह, भगवानदास केसरी, अमरनाथ सोनकर, पंकज ओझा, विधि आनंद द्विवेदी, मीडिया प्रभारी राजेश गौड़ बाबा चाइना संगठन मंत्री अतुल तिवारी, विनय शुक्ला, नईम सिद्धकी, बाबा डेरी ने पद व गोपनीयता की शपथ लिया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री राहुल द्विवेदी, अभिषेक मिश्रा, आनंद केसरी श्याम बाबू गुप्ता प्रचार मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल दरोगा सेठ समीर शुक्ला आय-व्यय निरीक्षक अजय कुमार तिवारी राकेश चंद्र पांडे सचिव संयोजक राजीव कुमार तिवारी चंद्र प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।