खबरें लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की

मेजा एसडीएम खण्ड विकास अधिकारी ने विकास खंड औता में एडिप/वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्ध जन एवं दिव्यांग बंधुओं के लिए लगाये गये रजिस्टेशन कैम्प का निरीक्षण किया।


 एसडीएम रेनू सिंह व खण्ड विकास अधिकारी उरुवा चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने विकास खंड उरुवा औता में एडिप/वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्ध जन एवं दिव्यांग बंधुओ को सहायक उपकरण प्रदान किये जाने के लिए नारायण महाविद्यालय औता में रजिस्टेशन के लिए लगे कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कैम्प में पहुंचकर रजिस्टेशन के सम्बन्ध में जानकारी ली। मेजा एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि अगले माह दिव्यांगजनो एवं वृद्धजनों को कैम्प लगाकर जरूरी उपकरण लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।


Live News Express


उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रजिस्टेशन कराने में लाभाथियों को किसी प्रकार की समस्या न आए। ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहां कि चिन्हित लाभार्थियो को शिविर कैम्प तक लाना सुनिश्चित करें। किसी भी अवस्था में कोई लाभार्थी छूटना नही चाहिए। मेजा एसडीएम रेनू सिंह ने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी। विकास खण्ड उरुवा गांव औता में कुल 1349 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने रजिस्टेशन कराया।
News Beuro Live News Express Meja

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने