सोहदो मनचलों से छात्राएं रहे निडर थाना प्रभारी कोरांव

सोहदो मनचलों से स्कूली छात्राएं रहे निडर थाना प्रभारी 




इंटर कॉलेजों सहित कोचिंग संस्थानों में एंटी रोमियो दस्ते ने किया भ्रमण नौ मनचलों को उठाया कोरांव प्रयागराज सोहदो मनचलों से आजिज महिलाओं युवतियों एवं स्कूली छात्राओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को कोरांव पुलिस क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो, नगर पंचायत में स्थित गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज कोराव सहित कोचिंग संस्थानों के आसपास एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। घंटे भर से ज्यादा समय तक चले अभियान में पुलिस ने कुल 9 संदिग्ध सोहदो युवकों को अपनी कस्टडी में लेकर थाने उठा ले गई। उनके परिजनों को बुलाकर कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा विद्यालयों की छुट्टी के टाइम पर सड़क पर न दिखाई देने की हिदायत दी। पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य को लेकर जहां एक ओर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर देखी गई ,वहीं दूसरी ओर छात्राओं के अभिभावकों ने स्थानीय पुलिस की प्रशंसा की।
बच्चियों को समझते थाना प्रभारी

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने