***दारागंज में होटल के तंदूर से निकली गैस से 1 की मौत, 5 गम्भीर**

प्रयागराजः #आलोपशंकरी मंदिर चुंगी पर स्थित #श्रीराम_स्वीट_हाउस में तंदूर से निकली गैस से दम घुटने से एक होटलकर्मी की मौत हो गयी जबकी 5 बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
जानकारी के अनुसार दारागंज थाना क्षेत्र में स्थित श्री राम स्वीट भोजनालय के आधा दर्जन होटल कर्मचारी रात में होटल के अंदर ही सोते थे। 

गुरुवार की रात भी होटल कर्मचारी अंदर से शटर बंद कर सो गए। लेकिन उन्होंने तंदूर पूरी तरह बुझाने की ओर ध्यान नही दिया। नतीजन रात भर उससे हानिकारक गैस निकलती रही और वो बेहोश हो गए। 

सुबह जब स्वीट हाउस नही खुला तो मालिक और आसपास के लोगों ने पुलिस को बुलाया। शटर काट कर खोला गया तो अंदर कर्मचारी बेहोश मिले। उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती गया। 

गैस से प्रतापगढ़ निवासी मोनू (21) की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकी एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने