मेजा/ प्रयागराज: DRB फ़िल्म के बैनर से बन रही टेली फिल्म - हेल्प द पुअर स्टुडेंटस | इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर देवराजन भारतीय कर रहे है | देवराजन भारतीय ने इससे पहले बॉलीवुड कि कई बड़ी फिल्म जैसे रिवॉलवर रानी , सत्यग्रह , यारा , सोन चिड़िया मे अभिनय करने के साथ - साथ शूटिंग के समय फिल्म के डायरेक्शन को देखकर एंव सीखकर शॉर्ट कॉमेडी फिल्म - फेंकु फ्रेंड का बज गया बैंड़ , एक अंजान दोस्त , जैसे का तैसा को बनाकर निर्देशन कि शुरूअात की थी | इस फिल्म मे ऐजुकेशन कि समस्या के बारे में एंव स्टुडेंटस को ऐजुकेशन मे आगे बढ़ाया जाये | इस फिल्म में डेलौहा के कलाकार अमन राज सिंह को फ़िल्म में एक्टिंग करने का मौका मिला । और ये भी कहा कि मुझे इस फिल्म - हेल्प द पुअर स्टुडेंटस का विषय काफी अच्छा लगा | और डेलौहा के ही कलाकार रूपेश सिंह जो कि रिवॉलवर रानी मे रिर्पोटर मीडिया का छोटा सा सर्पोटिंग रोल किया था देवराजन भारतीय ने अपनी फिल्म में एक छोटा से रोल के लिये मुझे सिलेक्ट किया है इस फिल्म की शूटिंग ग्वालियर मे एक सफ्ताह बाद शूटिंग शुरू कि जायेगी।
Tags
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस