कच्चा मकान गिरने से माँ बेटी हुई घायल


मेजा/ प्रयागराज:  मेजा थाना क्षेत्र के सोरांवपांती  कोहरान बस्ती में एक  गरीब परिवार के ऊपर बारिस का कहर टूट पड़ा, रात से हो रही बारिश के करण  राजेश कुमार  प्रजापति का कच्चा मकान ढह गया, जिसमें उनकी पत्नी  कन्या देवी व उनकी ग्यारह साल की बच्ची दब गई,  चींख पुकार सुन  आस पड़ोस के लोगो ने  आनन फानन में दबे लोगो को बाहर निकाला , मलबे में दबने से  कन्या देवी,  गंभीर  रूप से घायल  हो गई थी, जिन्हें इलाज़ के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  रामनगर  उपचार के लिये भेज दिया गया। बता दे कि राजेश प्रजापति मजदूरी कर घर का पालन  पोषण करते है, ग्राम प्रधान सोरांव पांती कुसुम  देवी शुक्ला ने दुःख जताते हुए बोला कि इस दुःख की घड़ी में मैं इस परिवार के साथ हु,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने