घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक चोरी।। रिपोर्ट-कुमार सत्यम गौर


मेजा/प्रयाग
मेजारोड ब्यापारी राहुल केशरी पुत्र मंगला केशरी की घर के बाहर खडी पल्सर बाइक UP.70.DW 5805 चोर उठा लेगये। बताया जा रहा है की मंगला गुप्ता अपने पूरे परिवार के साथ पास के लगे दुर्गा पण्डाल में जागरण देखने गये थे। लगभग बारह बजे अपनी पल्सर बाइक से घर आये, और बाइक घर के बाहर खड़ी कर घर मे चले गए, और जब कुछ देर बाद दोबारा दुर्गा पण्डाल में जाने के लिए बाहर निकले तो उनकी पल्सर बाइक घर से गायब थी। जिसकी सूचना डायल सौ को की, और सुबह मेजा थाने पर लिखित तहरीर दी।
मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने