मेजा/इलाहाबाद
मेजारोड बैंक ऑफ बड़ौदा सरकारी आदेशानुसार आधार कार्ड बनाने या संसोधन कराने का काम बैंकों को सौंप दिया गया है।
मगर बैंक कर्मी इसका फायदा उठाते हुये प्राइवेट सेंटरों में भी आधार कार्ड बनाने पहुंच जाते है, जिसका अलग से सुविधा शुल्क लिया जाता है। नियमों के अनुसार आधार कार्ड को सिर्फ बैंक में ही बनाया जा सकता है। मगर धन उगाही के लालच में बैंक के अलावा प्राइवेट सेंटरों में भी आधार को बनाया जा रहा है, और लोगो से वसूली की जा रही है।
कुछ दिन पहले उमाकांत निषाद व अनिल पटेल बैंक ऑफ बड़ौदा मेजारोड में आधार कार्ड बनने के बारे में जानकारी लेने पहुंचे तो उनकी मुलाकात बैंक मैनेजर से हुई जब उमाकांत ने बैंक मैनेजर से पूंछा की सर आधार कार्ड बन रहा है। तो बैंक मैनेजर ने नही में उत्तर दिया फिर उमाकांत ने बताया कि सर नेट पर मैने देखा तो लोकेशन मेजारोड बैंक बता रहा है, और मशीन भी एक्टिव है। तब मैनेजर ने बहाना बनाते हुये बताया कि मशीन में कुछ खराबी है, इस लिये अभी आधार कार्ड नही बनाया जा रहा है। जब कि उस वक्त बैंक कर्मी दीक्षा सोनकर बैंक में नही थी। उमाकांत के पास बाहर आधार कार्ड बनाने का वीडियो अपने मोबाईल में कैद कर लिया।
आये दिन बैंक कर्मी दीक्षा सोनकर बैंक में लगभग ग्यारह बजे आती है। जो कि बैंक दश बजे खुलने का समय है।