ग्राम प्रधान का घोटाला, सिकायत जिलाधिकारी को! रिपोर्ट कुमार सत्यम गौर

*ग्राम प्रधान की शिकायत जिलाधिकारी तक पहुंची*
मेजा/प्रयाग मेजा थाना क्षेत्र के बिसहिजन ग्राम  प्रधान की शिकायत लेकर जिलाधिकारी तक पहुंचे लोग। गांव के ही विश्वनारायन उर्फ पुजारी ने अपने ग्राम प्रधान की घोटाले के बारे में लिखित शिकायत जिलाधिकारी को दी। शिकायतकर्ता विश्वनारायन(पुजारी) का आरोप है कि ग्राम प्रधान पी0 जी0 डी0 पी0 रिपोर्ट के  अनुसार फ़र्ज़ी कार्यो को  सिर्फ़ कागज़ों पर दिखा कर  लगभग सत्ताईस लाख रुपयों का घोटाला किया गया है।बताया जा रहा है कि ज्यादा तर गांव के रोड बनाने के कार्यो पर घोटाले बाज़ी की गई है। विश्वनारायन का कहना है कि  ग्राम प्रधान बिसहिजन सुरेश कुमार  के कार्यो की ईमानदारी से जांच हो।
मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने