मेजा दृष्टिसेल्स पर लहराएगा तिरंगा, निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा। मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट

कल मेजारोड चौराहे पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 15अगस्त के मौके पर मेजा ब्यापारीयो द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम   किया जाएगा उसके उपरांत  भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे  मेजारोड के सभी ब्यापारी व अन्य सामिल रहेंगे यह कार्यक्रम मुख्य रूप से दृष्टिसेल्स के प्रोपराइटर मानस तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, व सी0एम0पी  के पूर्व महामंत्री प्रत्यासी विक्रम प्रताप सिंह, के नेतृत्व में किया जाएगा।
आकाश पांडेय, सत्यम द्विवेदी आलोक विश्कर्मा, शनि द्विवेदी, शुभम मिश्रा, शिवम मिश्रा,सचिन तिवारी।
मीडिया प्रभारी- दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, कुमार सत्यम गौर

अपील-:
अतः आप  सभी से अनुरोध है कि अपना कीमती समय निकाल कर यात्रा में सामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं।
पता-दृष्टिसेल्स मेजारोड सारकारी बस स्टॉप
मोबाइल नंबर-9389611411

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने