दवा ब्यापारी की हत्या या कुछ और.....मेजा से मेरी रिपोर्ट


मेजा/इलाहबाद
मेजारोड बाज़ार में उमेश ओझा अपनी दवा की दुकान चलाते थे  और और रोज की तरह
मंगलवार को शाम लगभग साढ़े सात बजे के आस पास उनकी दुकान में जोर का धमाका हुआ जिस से उमेश ओझा के चिथड़े उड़ गए और उनकी तत्काल मौत हो गई देखते ही देखते लोगो की काफी भीड़ लग गई कुछ ही देर बाद मेजा पुलिस पहुंची और मामले के जांच में लग गई अभी पुलिस कुछ बताने से कतरा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही इस रहष्य का खुलासा होगा, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

1 टिप्पणियाँ

  1. मेजा मे बमबाजों और नसेडियो का आतंक है,मेजा की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने