मेजा/इलाहबाद.. बीते मंगलवार को हुए हमले को लेकर बुजुर्ग ने थाने में लिखित सूचना दिया, जिस पर पुलिस कार्यवाही में जुटी।
मामला मेजा थाना क्षेत्र के गडे़वरा निवासी विधि नारायण शुक्ला की पट्टे की जमीन है, आरोप है कि उनके परिवार के ही लोग उन्हें डरा धमका के जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे है, विधि नारायण घर मे अकेले रहते है उनका एक लड़का दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, इसी का फायदा उठा कर 14 अगस्त के दिन जब विधि नारायण घर मे अकेले थे, तभी विरोधियों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया , जब तक विधि नारायण कुछ समझ पाते तब तक उनके ऊपर सैकड़ो डंडे पड़ चुके थे, और देखते ही देखते उनका शरीर खून से लथपथ हो गया। उनके शरीर के कई हिस्सों में काफी छोटे आई , जिसकी शिकायत उन्होंने मेजा पुलिस को की, पुलिस ने उन्हें पहले मेडिकल के लिए भेजा, और मेडिकल के बाद मुकदमा लिखने का आश्वासन दिया।
सूत्रो के मुताबिक यह जमीनी विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है, जो कि उक्त विवाद की शिकायत मेजा एस0डी0एम से भी की गई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाने के कारण ये घटना घटी।