विधान सभा। बारा मे कहार महासंघ की हुई बैठक

कल दिनांक 27 मई 2018 दिन  रविवार को कहार महासंघ के तत्वाधान में न्याय पंचायत नौगवा ब्लाक कौंधियारा विधानसभा क्षेत्र बारा इलाहाबाद मेबैठक हुई जिसमें बैठक की अध्यक्षता श्री गेंदालाल  गौड़ जी ने किया। वक्ताओं द्वारा कहार महासंघ के बारे में अवगत कराया गया और समाज को संगठित होने का आह्वान किया गया और हर सप्ताह रविवार को समाज को संगठित होने के लिए बैठक करते रहेंगे जिसमें उपस्थित माननीय रमेश कुमार गौड़ जी जिला अध्यक्ष यमुनापार इलाहाबाद माननीय सुभाष चंद्र वर्मा जी कोषाध्यक्ष जमुना पार इलाहाबाद माननीय वीरेंद्र कुमार गौड़ अध्यक्ष विधानसभा बारा इलाहाबाद माननीय धर्मेंद्र कुमार वर्मा जी उपाध्यक्ष विधानसभा बारा व प्रभारी शंकरगढ़ माननीय सुशील कुमार गौड़ जी संयुक्त मीडिया प्रभारी विधानसभा बारा इलाहाबाद माननीय लालमणि वर्मा जी अध्यक्ष ब्लाक शंकरगढ़ इलाहाबाद माननीय रामबली गौड़ अध्यक्ष ब्लाक कौंधियारा इलाहाबाद श्री राम अवध गौड़ श्याम लाल और समस्त ग्राम सभा नौगवा के कहार समाज के लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने