मेजा के दलित बस्ती के गरीबो का सहारा बना ABVP

ABVP के तत्वाधान में मेजा के पहाड़ी क्षेत्र में अत्यंत गरीब महादलित बस्ती में  जो की अनेक कठनाइयो के बीच जीवन यापन करने को विवश है, उनके मानव होते हुए भी मानव के जीवन जैसा कोई जीवन नही प्रतीत होता, वो किसी एक ग्राम के सम्मानित मतदाता की सूचि में भी सम्मिलित है लेकिन उनसे दयनीय स्थिति उस ग्राम में किसी अन्य वर्ग की नही होगी फिर भी तमाम योजनाओ के तहत भी न जल न मकान न शिक्षा न बिजली किसी की भी सुविधा नही है आज विकसित हो रहे भारत में एक ऐसा भी मानवीय पीड़ा से भावविभोर कर देना वाला दृश्य मिला, दलित विकास के नाम की लूट पर, दलित पार्टी, दलित हितैसी संगठन पर कभी कोई मुँह उठा कर झांकने तक न जाता होगा ऐसी जगहों पर,
आज इसी मानवीय पीड़ा में सम्मिलित होने ABVP कार्यकर्ता  उनके बिच पंहुचें, शिक्षा से पूर्णतः अछूत देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चो को कॉपी, पेन्सल, पुस्तक, बॉक्स वितरित किया गया! जिसमे विक्रम प्रताप सिंह और रजनीश तिवारी ABVP के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। और आगे उन्होंने कहां के
अपनी समर्थता अनुसार हर सम्भव मदद करने का प्रण हम लोगो ने लिया है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने