मेजा /इलाहाबाद
चार महीने की बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला बच्ची सहित दोनो की मौके पर ही मौत कविता (24) पुत्री स्व. रमेश सोरांव मेजारोड दो साल पहले भवानीपुर कठौली संजय से हुई थी सादी जिसकी एक चार महीने के पुत्री बुलबुल भी थी। सुबह सोरांव मेजारोड पंडित के पूरा गांव के पास हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन पर अपने चार महीने के बच्ची के साथ कटी मिली दोनो की डेड बॉडी मेजा चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
चार महीने के बच्ची के साथ खुद की लीला क्यों समाप्त की अभी यह चर्चा में है।
चार महीने की बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूदी महिला बच्ची सहित दोनो की मौके पर ही मौत कविता (24) पुत्री स्व. रमेश सोरांव मेजारोड दो साल पहले भवानीपुर कठौली संजय से हुई थी सादी जिसकी एक चार महीने के पुत्री बुलबुल भी थी। सुबह सोरांव मेजारोड पंडित के पूरा गांव के पास हावड़ा दिल्ली रेलवे लाइन पर अपने चार महीने के बच्ची के साथ कटी मिली दोनो की डेड बॉडी मेजा चौकी प्रभारी सन्तोष सिंह ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
चार महीने के बच्ची के साथ खुद की लीला क्यों समाप्त की अभी यह चर्चा में है।