वकील के हत्या पर बड़ा बवाल, इलाहाबाद

अधिवक्ता एकता कान्ति मंच के पदा अधिकारी व अन्य को लेकर के मनमोहन पार्क व स्वरूप रानी हास्पीटल के चौराहे पर शिव मनोरथ शुक्ला व अन्य पदाधिकारी ने जाम लगा दिये एस एस पी को हटाने तथा अभियुक्त को गिरफ्तारी की माग की है अधिवक्ता राजेन्द्र श्रीवास्तव की हत्या कर दीयह बैरहना के रहने वाले है मूल निवासी करछना के थे मौके पर जिला जज व पुलिस की आला कमान मौजूद है अधिवक्ताओ मे काफी रोष व्यापत है भारी मात्रा मे अधिवक्ता मौजूद है उधर एस एस पी कार्यालय के सामने रोडवेज बस मे भी आग लगादिए है। रिपोर्ट रोहित कुशवाहा इलाहाबाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने