ब्यापारी को गोली मार कर चार लाख की लूट--- रिपोर्ट उमेश चंद सोनी


इलाहाबाद। सोरांव थाना क्षेत्र के कमला नगर चौराहा स्थित पेट्रोल पंप के पास सिकंदरा निवासी गल्ला व्यापारी प्रेमचंद केसरवानी के भांजे रवि केसरवानी को गोली मारकर बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए। रवि की भी लहटी चौराहे पर गल्ले की आढत है। बाइक सवार बदमाश गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर हुए फ़रार। गंभीर हालत में व्यापारी को इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना से नाराज व्यापार संघ के लोग लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर रहे सोरांव थाने के घेराव की तैयारी। सूचना पर एसएसपी इलाहाबाद समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।


  •  रिपोर्ट- उमेश चंद्र सोनी

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने