विजली की किल्लत और अघोषित कटौती से लोगो का बुरा हाल! रिपोर्ट कुमार सत्यम गौर

विजली की किल्लत और अघोषित कटौती से लोगो का बुरा हाल
मेजा में विजली व्यवस्था एकदम डामाडोल हो गई है न आने का पता न जाने का।
इस कटौती से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ब्यापारी भी विजली  कटौती से काफी निराश है।
और वही समाजवादी पार्टी के नेता नितेश तिवारी ने विपक्ष पार्टी बीजेपी को कहा की जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है बिजली व्यवस्था बद से बदतर हो गयी है,लगातार रात्री कटौती से जनता परेशांन है,व्यपारियों को इस कटौती से खासा नुकशान है,तिवारी ने कहा की प्रदेश सरकार बड़े बड़े मंचों से वादा तो करती है लेकिन पूरा करने में पूरी तरह अपने सभी वादों पर विफल है। लोगो का कहना है कि इसकी शिकायत विजली विभाग से कई बार की गई मगर फिर भी कोई सुधार नही हो सका है अब तक।।
सपा नेता नितेश तिवारी

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने