मेजा में डॉक्टरों की लापरवाही से मासूम रंजना की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
रिपोर्ट - कुमार सत्यम गौर, मेजा/इलाहाबाद
प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र अंतर्गत परानीपुर गांव में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां डॉक्टरों की कथित लापरवाही के चलते 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान रंजना यादव, पुत्री राधेश्याम यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रंजना घर पर काम करते समय थ्रेशर मशीन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल अवस्था में परिजन उसे इलाज के लिए मेजारोड स्थित एस.के. मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि रंजना की मौत होते ही अस्पताल के सभी डॉक्टर मौके से फरार हो गए, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ताहाली और निजी अस्पतालों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना पहले भी हो चुकी है।रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर
