डॉक्टरों लापरवाही से मासूम की मौत- रिपोर्ट -कुमार सत्यम गौर
मेजा/इलाहाबाद
मेजा के परानीपुर के रहने वाले राधेश्याम की पुत्री रंजना यादव 17 वर्ष घर पर ही थ्रेशर मशीन से गिरी और घायल हो गई जिस कारण परिजनों ने रंजना को मेजारोड एस0के मेमोरियल हॉस्पिटल में दिखाने के लिए आये थे जिसको हॉस्पिटल में भर्ती करा लिया गया और कुछ ही देर बाद रंजना की मौत हो गई और मौके से सभी डॉक्टर फरार हो गए परिजनों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के वजह से रंजना की मौत हुई है।
ऐसी
घटना पहले भी हो चुकी है।
रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर
मेजा/इलाहाबाद
मेजा के परानीपुर के रहने वाले राधेश्याम की पुत्री रंजना यादव 17 वर्ष घर पर ही थ्रेशर मशीन से गिरी और घायल हो गई जिस कारण परिजनों ने रंजना को मेजारोड एस0के मेमोरियल हॉस्पिटल में दिखाने के लिए आये थे जिसको हॉस्पिटल में भर्ती करा लिया गया और कुछ ही देर बाद रंजना की मौत हो गई और मौके से सभी डॉक्टर फरार हो गए परिजनों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के वजह से रंजना की मौत हुई है।
ऐसी
घटना पहले भी हो चुकी है।
रिपोर्ट- कुमार सत्यम गौर