मेजा पुलिस को बड़ी सफलता: वाहन चेकिंग के दौरान तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
मेजा/प्रयागराज – SHO मेजा के निर्देशन में प्र0चौ0 मेजारोड संतोष कुमार सिंह द्वारा चलाए गए संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उ0नि0 राज कमल, का0 मु0 नाज़िम खां व का0 आलोक सिंह की टीम ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 04 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इनमें एक पल्सर बाइक ग्राम जरखोरी, नारीबारी क्षेत्र से चोरी की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
- राज कुमार निषाद निवासी झड़ियाही, थाना खीरी
- राज कुमार भारतीया निवासी अमौरा, थाना मेजा
- आकाश भारतीया निवासी अमौरा, थाना मेजा
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 411, 413, 414, 419, 420 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम की इस कार्यवाही से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
🔹 रिपोर्ट: Live News Express, मेजा
