मेजा के मरहा गांव के एक खलिहान में लगी आग

आज सुबह मेजा थाना क्षेत्र के  मरहा गांव में मन्नू मिश्रा  के खलिहान में अग्यात कारणों से आग लगने से खलिहान मे रखा ढेरों पुआल,कुछ काटकर रखी गई मटर,सरसों की फसल जल गयी.
करीब 20 हजार का नुकसान होने का अंदेशा बताया जा रहा है।जैसे ही आग लगने की सूचना समाजसेवी जय कांत ओझा को हुई उन्होने फायर ब्रिगेड़ मेजा व मेजा पुलिस को सूचना दी।जिस पर तत्काल
मौके पर मेजा के
S.s.i अनिल कुमार बर्मा फ़ोर्स और फायर ब्रिगेड के साथ पहुचे और आग को काबू किया।पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता से भारी नुकसान होने से बच गया।
रिपोर्ट-संजय शुक्ला मेजा इलाहाबाद

2 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने