पुलिस के शिकंजे में शातिर चोर

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस

शातिर चोर व उच्चका गीरी में माहिर राजू गुप्ता पुत्र भैया लाल गुप्ता निवासी खालिसपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी गिरफ्तार। बैकों से पीछा कर वृद्ध, महिलाओं व भोले भाले लोगों को झांसा देकर रूपये उड़ानें में माहिर व क्लीनिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानो में मौका पाकर काउंटर से पैसे उङाने वाले गैग का राजू मास्टर माइंड हैं। इसके पास से एक दर्जन मास्टर चाबियां वरामद हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने