सिविल लाइंस इलाहाबाद में नो वेंडिंग और पार्किंग जोन पर खुलेआम अतिक्रमण, जनता परेशान
प्रयागराज (इलाहाबाद)। शहर की सबसे पॉश मानी जाने वाली सिविल लाइंस मार्केट इन दिनों अराजक व्यवस्था और अतिक्रमण का शिकार होती नजर आ रही है। प्रशासन द्वारा निर्धारित नो वेंडिंग जोन और पार्किंग जोन में खुलेआम ठेले, दुकाने और अस्थायी स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
पार्किंग के लिए निर्धारित स्थानों पर दुकानों और ठेलों के कब्जे के कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ियाँ खड़ी करने के लिए घंटों भटकना पड़ता है। विशेषकर पीक ऑवर्स (सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक) के बीच तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है। जाम और अव्यवस्था आम हो गई है, जिससे न केवल स्थानीय दुकानदार बल्कि ग्राहक भी बेहद परेशान हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस को इस अवैध अतिक्रमण की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे लगता है जैसे कुछ लोग संरक्षण में अवैध कब्जा कर रहे हैं।
प्रशासन से मांग की जा रही है कि सिविल लाइंस जैसी प्रमुख और व्यस्त इलाके में नो वेंडिंग और पार्किंग जोन को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि नागरिकों को जाम और असुविधा से राहत मिल सके। अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह समस्या और भी विकराल रूप ले सकती है।
