कोतवाली औराई के टीम सुनील दत्त दुबे की हमेसा की तरह एक और बड़ी सफलता

कोतवाली औराई

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सचींद्र पटेल महोदय के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली औराई सुनील दत्त दुबे की टीम को एक बङी सफलता प्राप्त हुई है। बैकों से पैसा निकाल कर ले जा रहे वृद्ध, महिलाओं व भोले भाले गांव के लोगों को झांसा देकर उनके रपये उड़ाने वाले गैग के मुखिया भोनू सोनकर पुत्र राजा सोनकर निवासी पुराना पुल थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया है। ये गैग क्लीनिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानो में पलक झपकते काउंटर से पैसे उङाने में माहिर हैं। कल इसी गैंग का एक अपराधी राजू गुप्ता पुत्र भैया लाल गुप्ता निवासी खालिसपुर कोतवाली सारनाथ को गिरफ्तार किया था। इस गैंग के द्वारा वाराणसी में व आसपास के जनपदो तथा देवरिया लखनऊ जनपदो में घटनाओं को अंजाम दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने