योगदान फाउंडेशन ने गाँव के गरीब व पिछड़े परिवारों के साथ मनाई दीपावली, जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियाँ

योगदान फाउंडेशन ने गाँव के गरीब व पिछड़े परिवारों के साथ मनाई दीपावली, जरूरतमंदों के बीच बांटी खुशियाँ

योगदान फाउंडेशन

लेखक: कुमार सत्यम गौड़

मेजा (प्रयागराज)। सामाजिक सेवा से जुड़ी संस्था योगदान फाउंडेशन ने इस बार दीपावली का पर्व गाँव के गरीब और पिछड़े परिवारों के साथ मनाया। फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीण इलाकों में जाकर जरूरतमंदों को मिठाई, दीप, कपड़े और खाद्य सामग्री वितरित की। इस पहल से गाँव के गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशियाँ लौट आईं।

योगदान फाउंडेशन

संस्था के संस्थापक अनुज तिवारी अधियारी ने बताया कि “योगदान फाउंडेशन हमेशा समाज के उन वर्गों के साथ खड़ा रहता है, जिन्हें सहयोग और संबल की सबसे अधिक जरूरत होती है। हमारी कोशिश रहती है कि कोई भी परिवार दीपावली की खुशी से वंचित न रहे।”

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन सिर्फ त्योहारों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सालभर गरीबों की मदद और गरीब बेटियों के विवाह में अहम योगदान देता रहता है। अब तक कई जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में संस्था ने आर्थिक व सामाजिक सहयोग किया है।

संस्था की टीम ने दीप जलाकर और मिठाइयाँ बाँटकर ग्रामीणों के बीच “दीया हर घर तक, खुशियाँ हर दिल तक” का संदेश दिया।
गाँव के लोगों ने योगदान फाउंडेशन के इस नेक कार्य की सराहना की और इसे सच्ची सेवा बताया।

संवाददाता — पत्रकार कुमार सत्यम गौड़
Live News Express

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने